Edited By Urmila,Updated: 23 Jan, 2023 12:28 PM

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और डॉ. बलबीर सिंह ने यहां एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मोहाली : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और डॉ. बलबीर सिंह ने यहां एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान हरपाल चीमा ने संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान पंजाबियों को गारंटी दी थी कि यहां स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए उनकी सरकार ने 15 अगस्त को 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे। उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में इन मोहल्ला क्लीनिकों में 10 लाख से अधिक लोगों का इलाज किया गया।
उन्होंने घोषणा की कि इसके तहत 26 जनवरी को 400 और मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। हरपाल चीमा ने कहा कि 27 जनवरी को अमृतसर में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री इन इन मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इन मोहल्ला क्लीनिकों से प्रदेश की जनता को काफी फायदा होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन लोगों के पास कारें-गाड़ियां है वह अपनी गाड़ी में मेडिकल किट जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here