Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Sep, 2024 06:27 PM
जालंधर में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है ब्यास नदी में नहाने उतरे 4 युवकों पानी में बह गए हैं, जिस कारण मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार उक्त युवक मूर्ति विसर्जन करने के लिए ब्यास नदी में गए थे, जहां पर स्नान करने के...
जालंधर : जालंधर में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है ब्यास नदी में नहाने उतरे 4 युवक पानी में बह गए हैं, जिस कारण मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार उक्त युवक मूर्ति विसर्जन करने के लिए ब्यास नदी में गए थे, जहां पर स्नान करने के दौरान चारों युवक गहरे पानी में चले गए और तेज पानी के बहाव में बह गए।
बताया जा रहा है आज जालंधर से करीब 50 लोग ब्यास नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे, जहां पर उक्त चारों युवक नदी में नहाने के लिए उतरे तथा इस दौरान तेज पानी के बहाव में बह गए। वहीं घटना के बाद गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक किसी भी नौजवान का कोई अता पता नहीं चल सका है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है तथा युवकों की तलाश में जुट गई है।