Edited By Urmila,Updated: 07 Mar, 2025 01:54 PM

ए.एस.आई. लखविंदर सिंह के नेतृत्व में जब थाना फिरोजपुर सिटी की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी।
फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. भूपिंदर सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना फिरोजपुर सिटी, थाना फिरोजपुर कैंट और थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे हेरोइन और नशीली गोलियां बरामद की हैं । यह जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. लखविंदर सिंह के नेतृत्व में जब थाना फिरोजपुर सिटी की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक शकी व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम साजन उर्फ लाड़ा वासी बस्ती शेखावाली बताया जिससे तलाशी लेने पर 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. विनोद कुमार के नेतृत्व में जब थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस पार्टी गश्त और चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि रजनी पुत्री जोगिंदर नाम की एक महिला हेरोइन बेचने का धंधा करती है जिसने बस स्टैंड फिरोजपुर कैंट से बाहर आती सड़क पर हेरोइन लेकर आना है, तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी करते हुए नामजद महिला को काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । दूसरी और ए.एस.आई. बलजीत सिंह के नेतृत्व में चेकिंग करते हुए थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने धर्मप्रीत सिंह पुत्र चना सिंह और बलदेव सिंह निक्का को 200 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here