Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2023 01:39 PM

इससे पहले भी राज्य में नकली शराब कई जिंदगियों की जान ले चुकी है।
संगरूरः पंजाब में जहरीली शराब का कहर एक बार फिर बरपा रहा है। दरअसल, यहां के नमोल गांव में जहरीली शराब पीने से 3 मजदूरों की मौत हो गई।
मृतकों के परिवार का आरोप है कि गांव का ही एक शख्स नकली शराब तैयार कर बेचता है। गत रात 3 मजदूरों ने उसी से लेकर साथ शराब पी थी, इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई और तीनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी राज्य में नकली शराब कई जिंदगियों की जान ले चुकी है।