जाली करंसी का धंधा करने वालों का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

Edited By Mohit,Updated: 18 Nov, 2019 07:23 PM

3 person arrested with indian currency

जिला पुलिस द्वारा गलत तत्वों विरुद्ध शुरू की मुहिम के तहत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब..........

मानसा (जस्सल): जिला पुलिस द्वारा गलत तत्वों विरुद्ध शुरू की मुहिम के तहत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने जाली भारतीय करंसी का धंधा करने वालों का पर्दाफाश करते 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 6 लाख 22 हजार रुपए की जाली करंसी के साथ 1 रंगीन प्रिंटर-कम-स्कैनर, कच्चा माल आदि सहित 1 मोटरसाइकिल बरामद किया।

जिला पुलिस प्रमुख डा. नरिन्दर भार्गव ने बताया कि थाना सदर मानसा की पुलिस ने गांव नंगल कलां नजदीक मुखबरी मिलने पर प्रीतम सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी चक्क भाईके हाल आबाद सुनाम (जिला संगरूर), चरनजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी डसका (जिला संगरूर) व दारा सिंह पुत्र राज सिंह निवासी खाई (जिला संगरूर) को जाली करंसी सहित गिरफ्तार कर लिया तथा पुलिस रिमांड उपरांत इनसे 6 लाख 22 हजार रुपए की जाली करंसी के साथ 1 रंगीन प्रिंटर-कम-स्कैनर, कच्चा माल आदि सहित 1 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकडे़ गए व्यक्तियों ने पूछताछ दौरान बताया कि वे बाजार में भोले-भाले लोगों व दुकानदारों को धोखे में रखकर जाली करंसी देकर उनसे लूट कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पकडे़ व्यक्तियों से गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने यह धंधा कब से चलाया हुआ था। इनके साथ और किन-किन व्यक्तियों की शमूलियत है। ये कच्चा माल कहां से लेकर आते थे और कहां-कहां सप्लाई करते थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ उपरांत अहम सुराग मिलने की संभावना है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!