Edited By Urmila,Updated: 19 Apr, 2024 03:53 PM
फिल्लौर रोड राहों में स्थित एक जिम की बिल्डिंग के नीचे 2 व्यक्तियों की ओर से पिछले 2 महीनों से गैर कानूनी ढंग से नशा छुड़ाओं केंद्र चल रहा था ।
राहों (प्रभाकर) : फिल्लौर रोड राहों में स्थित एक जिम की बिल्डिंग के नीचे 2 व्यक्तियों की ओर से पिछले 2 महीनों से गैर कानूनी ढंग से नशा छुड़ाओं केंद्र चल रहा था । जिसकी सूचना मिलते ही थाना राहों के इंस्पैक्टर दविंदर सिंह तथा ए.एस.आई. विजय कुमार, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पैक्टर दविंदर सिंह ने बताया जब हम वहां पहुंचे तो मिली सूचना के मुताबिक जिम की बिल्डिंग के नीचे कमरे में 46 पीड़ित नौजवानों को गैरकानूनी ढंग से रखा हुआ था।
उनके माता-पिता से 1 महीने के 10 हजार से 12 हजार रुपए लिए जाते थे।
नशा छुड़ाओ केंद्र में जहां पर इन नौजवानों का रखा हुआ था वहां पर एक रसोई के साथ ही एक शौचालय था। यहां पर गंदे पानी से ही बर्तन धोए जाते थे। इन पीड़ित नौजवानों को गंदा खाना दिया जाता था । बहुत ही गंदगी में रखा हुआ था। नौजवानों को रखने के लिए कोई भी लाइसैंस इनके पास नहीं था तथा न ही कोई डॉक्टर था, न ही किसी नौजवानों को इमारत से बाहर जाने दिया जाता था, न उनके माता-पिता को मिलने दिया जाता था। गैर कानूनी ढंग से नशा छुड़ाओं केंद्र चलने वाले दविंदर सिंह पुत्र भजन सिंह वासी करियाम तथा चरणजीत सिंह पुत्र जोगा सिंह गांव हंसरो थाना सदर नवांशहर को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना राहों में धारा 420 तथा 344 आई.पी.सी. तहत मामला दर्ज किया गया तथा उन्हें नवांशहर की अदालत में पेश किया गया ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here