2 फुट 8 इंच की बच्ची बनी एक दिन की DC, परिजनों के साथ पहुंची ऑफिस

Edited By Vatika,Updated: 13 Sep, 2019 12:35 PM

2 foot 8 inch girl will get dc like honor today

फिरोजपुर की अनमोल बेरी ने भी मुश्किलों में अपनी मंजिल को पाया है।

फिरोजपुर(कुमार) : कहते हैं अगर इंसान जिंदगी में कुछ हासिल करने की ठान ले तो फिर कठिन रास्ते भी उसकी हिम्मत के आगे अपना रुख बदल लेते हैं। इसी बात पर कायम रहते हुए फिरोजपुर की अनमोल बेरी ने भी मुश्किलों में अपनी मंजिल को पाया है। दरअसल, अनमोल बेरी लोकोमोटो नामक बीमारी से पीड़ित है। उसकी हाइट महज 2.8 फीट की है और उसकी 4 सर्जरी हो चुकी है।

PunjabKesari

डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद शहर के एक स्कूल की टॉपर चली आ रही 11वीं कक्षा की छात्रा की इच्छा पूरी की और 1 दिन के लिए अपने कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर जैसा मान-सम्मान देकर उसे अपने कार्यालय का सरकारी कामकाज दिखाया। डी.सी. की गाड़ी बच्ची को घर से लेने गई। दिन भर उसे ऐसा महसूस होगा जैसे उसने आई.ए.एस. की परीक्षा पास कर ली है और उसे फिरोजपुर का डिप्टी कमिश्नर लगा दिया गया है।  चंद्र गैंद ने बताया कि कुछ दिन पहले वह नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत जागृत करने के लिए प्रात: शहर के एक स्कूल में गए थे तब उनकी नजर छोटे कद की इस बच्ची पर पड़ी।

PunjabKesari

पूछने पर उसने बताया था कि वह 8वीं से 10वीं कक्षा तक टॉपर रही है। जब डिप्टी कमिश्नर ने पूछा कि वह क्या बनना चाहेगी तो उसने बताया कि वह डिप्टी कमिश्नर के पद पर बैठना चाहती है। अत: उस बच्ची को उत्साहित करने के लिए चंद्र गैंद उस बच्ची को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में लाकर पूरा मान-सम्मान दिया। चंद्र गैंद ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों को आगे बढऩे और पढऩे के लिए प्रेरित करना है और उनमें यह विश्वास पैदा करना है कि भगवान ने उन्हें शरीर चाहे कैसा भी दिया हो अगर उनके मन में आगे बढ़ने और कुछ बनने का लक्ष्य है तो वे कुछ भी कर सकते हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!