Edited By Kalash,Updated: 18 Mar, 2023 10:27 AM

आज अचानक मौसम में आए बदलाव और हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है और लोग फिर से गर्म कपड़े निकालने लगे हैं
रूपनगर : आज अचानक मौसम में आए बदलाव और हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है और लोग फिर से गर्म कपड़े निकालने लगे हैं। बिजली चमकने के साथ आज सुबह हल्की बारिश शुरू हुई, दिन में मौसम खुशनुमा और बादल छाए रहे।
सर्दी के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया था और लोगों ने गर्म कपड़े अलमारी आदि में रख रखे थे लेकिन अब हल्की बारिश के बावजूद मौसम में ठंडक महसूस हो रही है जिससे बूढ़े और छोटे बच्चे गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। स्कूली बच्चों समेत आम लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। आज सुबह स्कूली बच्चे फिर से गर्म कपड़े पहनकर अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में घूमते नजर आए।
वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हल्की बारिश गेहूं की खड़ी फसल के लिए फायदेमंद है क्योंकि पहले गर्मी जल्दी होने से फसल पकनी शुरू हो गई थी, जिससे किसानों को अंदेशा था कि गेहूं की पैदावार कम होगी, लेकिन अब मौसम में बदलाव और बारिश भी गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। आज सुबह बारिश के दौरान स्कूल समय होने के कारण स्कूलों में उपस्थिति कम रही। शहर व सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक गर्म कोट, जैकेट आदि पहने नजर आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here