बारिश से लुढ़का पारा, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Edited By Kalash,Updated: 01 Jun, 2023 10:44 AM

temperature decrease down due to rain people got relief from heat

बुधवार सुबह हुई 29.4 एम.एम. बारिश से पारा लुढ़क कर 19 डिग्री पहुंच गया

नवांशहर : बुधवार सुबह हुई 29.4 एम.एम. बारिश से पारा लुढ़क कर 19 डिग्री पहुंच गया। लोगों ने मई महीने के इस अंतिम दिन में भी अक्तूबर मास जैसे मौसम का लुत्फ उठाया, जबकि मई महीने में नवांशहर में 74.79 तथा बलाचौर में 88.30 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई। जबकि इस महीने में औसतन 36 से 44 एम.एम. बारिश होती है जो कि औसतन बारिश से दोगुनी रिकार्ड की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आज शहर तथा आसपास का न्यूनतम तापमान 19 तथा अधिकतम 25 रिकार्ड किया गया। क्षेत्र में 16 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने भी मौसम ओर सुहाना बनाने में मदद की।

बारिश के चलते नीचे के क्षेत्रों में भरा पानी

आज सुबह हुई मुसलाधार बारिश से नवांशहर के कई नीचे के क्षेत्रों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई। बारिश के चलते नवांशहर के कोठी रोड, कमेटी बाजार, सलोह रोड तथा पंडोरा मोहल्ला स्थित नगर सुधार ट्रस्ट के दफ्तर के बाहर का मार्ग सहित कई क्षेत्रों में जल भराव हो गया।

कई घरों को मिल सकती है मई-जून के बिल से भी राहत

पंजाब सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के प्रति महीना 300 यूनिट बिजली बिल माफ किए गए हैं जो कि 2 महीनों में 600 यूनिट बनते हैं। सरकार के निर्देशों के तहत यदि किसी बिजली उपभोक्ता का बिल 600 यूनिट से ऊपर चला जाता है तो उसे पूरा बिल भरना पड़ता है। परन्तु मई महीने में हुई करीब 74.79 एम.एम. बारिश से मौसम सोहना रहने से लोगों को अपने ए.सी. का अधिक इस्तेमाल नहीं करना पड़ा है जिससे ऐसे बिजली उपभोक्ता जिन्हें करीब मई-जून तथा जून-जुलाई के महीने में बिजली की अधिक खपत होने के चलते बिजली बिल भरने की उम्मीद थी, को मौसम में बदलाव के चलते मई-जून के बिजली बिल से राहत मिलती दिख रही है।

धान की बिजाई के लिए बारिश फायदेमंद

किसान परमजीत पंमा, सुरिन्दर सिंह तथा कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में अब धान की फसल का सीजन शुरू हो चुका है। सोमवार को हुई 29.4 एम.एम. बारिश से जमीन में नमी की मात्रा बढ़ी है जिससे आज हुई बारिश धान के लिए फायदेमंद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!