नेशनल प्लेयर से ऐसे पंजाब में दहशत का दूसरा नाम बना था विक्की गौंडर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jan, 2018 11:02 AM

gangster vicky gounder encounter with police

पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की गौंडर शुक्रवार शाम अपने  दाे साथियों प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पुलिस को इनके राजस्थान के श्रीगंगानगर...

मलोटः पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की गौंडर शुक्रवार शाम अपने दाे साथियों प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पुलिस को इनके राजस्थान के श्रीगंगानगर की ओर जाने की खुफिया सूचना मिली थी।

PunjabKesari
हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर हाईवे डकैत के तौर पर काफी फेमस है। वह पंजाब में मुक्तसर जिले के सरावां बोदला गांव का रहने वाला है। विक्की डिस्कस थ्रो में नैशनल लेवल का खिलाड़ी रहा चुका है और उसने इस खेल में 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल्स जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया था।अपने स्कूलिंग टाइम में विक्की के कोच उस पर गर्व करते थे । गुसेले स्वभाव के कारण गोंडर ने बाद में अपराध की दुनिया में कदम रख दिया और हाईवे पर डाके डालने लगा। इसके बाद परिवार ने उससे किनारा कर लिया। 

PunjabKesari

कॉलेज में पढ़ते हुए विक्की गौंडर  सुक्खा काहलवां के गैंग का मैंबर बन गया लेकिन उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। एक दिन विक्की गौंडर ने पुलिस की वैन में जा रहे सुक्खा कहालों को जालंधर के हाईवे पर दिन -दिहाड़े गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया और सुक्खा की लाश पर भंगड़ा भी डाला था। यहां से विक्की का गैंगस्टर के तौर पर सफ़र शुरू हो गया था।

PunjabKesari1 मई 2016 को गैंग्स्टरों ने फाजिल्का के पूर्व विधायक जसविन्दर सिंह रोकी का हत्या कर दी थी। तब विक्की ने रोकी की हत्या को अपने साथी शेर खुब्बण की हत्या का बदला बताया था। पंजाब के गैंग्स्टरों की दुनिया में विक्की गौंडर का नाम तेज़ी से  उठता गया और वह पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर  बन गया था। 

PunjabKesariपंजाब पुलिस ने सुक्खा काहलों के कत्ल और अन्य कई मामलों में विक्की को गिरफ़्तार कर लिया था। मामला अभी अदालत में ही थी लेकिन 27 नवंबर 2016 को वह नाभा जेल में फ़रार हो गया।  गौंडर पिछले 13 -14 महीनों से पुलिस की आंखों में लगातार धूल डालता आ रहा था। गिरोह के सफाये पर पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टेन अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस को बधाई दी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!