Edited By Vatika,Updated: 27 Aug, 2018 02:47 PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर कि 1984 सिख दंगों में कांग्रेस का कोर्इ हाथ नहीं। इस बात तो लेकर केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने राहुल पर तीखा प्रहार किया है।
चंडीगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर कि 1984 सिख दंगों में कांग्रेस का कोर्इ हाथ नहीं। इस बात तो लेकर केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने राहुल पर तीखा प्रहार किया है।
हरसिमरत ने कहा कि क्या राहुल अपनी याददाश्त खो बैठे है। राहुल ने पूर्व अपने एक इंटरव्यू में कुछ कांग्रेसियों के दंगों में शामिल होने की बात कबूल की थी। हरसिमरत ने सोशल मीडिया पर राहुल के उस इंटरव्यू का वीडिया पोस्ट कर पूछा कि क्या आपकी यादाशत कमजोत हो गर्इ है।

केंद्रीय मंत्री ने ट्विट करके लिखा है कि 34 में लगता है आपके दीमाग पर असर पड़ा है। यह वीडियो आपकी कमजोर हो चुकी याददाश्त को व्यक्त करता है। या फिर ये 2014-2018 का आपका यू-टर्न है। वीडियो में राहुल के 2 इंटरव्यू शामिल है। पहला 2014 का था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दंगों में कुछ कांग्रेसी शामिल हो सकते है। दूसरा 2018 का जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोर्इ हाथ नही है।