Edited By Kalash,Updated: 06 Jul, 2025 06:24 PM

थाना बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव नत्थोके निवासी अवतार सिंह तथा उसकी पत्नी को जमीनी विवाद के चलते हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल किए जाने का पता चला है
मोगा (आजाद): थाना बधनीकलां के अंतर्गत पड़ते गांव नत्थोके निवासी अवतार सिंह तथा उसकी पत्नी को जमीनी विवाद के चलते हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल किए जाने का पता चला है, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया है।
इस संबंध में कथित आरोपियों लखवीर सिंह निवासी गांव मुदकी, कमलदीप कौर बहन, दर्शन सिंह पिता दोनों निवासी गांव नत्थोके के अलावा 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरचरन सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में अवतार सिंह ने कहा कि उनका घरेलू जमीन को लेकर विवाद चलता आ रहा है। जब वह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गांव नत्थोके से बुर्जदूना को आ रहे थे, तो कथित आरोपी जो हथियारों से लैस थे, कार पर आए और उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिस पर वह दोनों गिर गए।
इसी दौरान लोगों को इकट्ठ हो गया और वह भाग निकले और मैं अपनी पत्नी को लेकर अपने घर आ गया, तो हमारे पीछे ही कथित आरोपी भी हमारे घर आ धमके और हमें बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। जिस पर हमें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। जांच अधिकारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं। कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here