Edited By Kalash,Updated: 29 Oct, 2024 01:45 PM
महिला अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी वहां पहुंचकर हादसे के सारे तथ्यों को जमीनी स्तर पर खंगाला जा रहा है और मामले की फोरैंसिक जांच की जा रही है।
लुधियाना : गत 25 अक्तूबर को चंडीगढ़ रोड स्थित मोती नगर इलाके की भगत सिंह कॉलोनी में देसी गैस सिलैंडर ब्लास्ट हादसे में बुरी तरह से घायल हुई महिला कीर्ति की चंडीगढ़ स्थित पी.जी.आई. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मोती नगर के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर वरिंदर उप्पल ने बताया कि पुलिस टीम ने भगत सिंह कॉलोनी में जहां मृतक महिला अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी वहां पहुंचकर हादसे के सारे तथ्यों को जमीनी स्तर पर खंगाला जा रहा है और मामले की फोरैंसिक जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 172 के तहत कार्रवाई कर मौके पर मौजूद उसके पति मोहन व अन्य चश्मदीद गवाहों के बयान कलम बंद किए जा रहे हैं उन्होंने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में हादसा आग लगने के कारण हुआ है।
गत 25 अक्तूबर की देर रात को मोती नगर इलाके में किराए के वेहड़े में रहने वाले नव विवाहित दंपति 5 किलो वाले देसी गैस सिलैंडर में आग लगने के कारण पूरी तरह से झुलस गए थे, जिसमें मृतक महिला कृति करीब 90 फीसदी तक झुलस गई है। उसका इलाज पी.जी.आई. में चल रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here