Edited By Vatika,Updated: 05 Nov, 2019 04:48 PM

हैबोवाल खुर्द में रहने वाले 2 बहनों के 27 वर्षीय इकलौते भाई ने मानसिक परेशानी के चलते शनिवार देर शाम घर में पंखे से चुन्नी के सहारे फंदा लगा आत्महत्या कर ली।
लुधियाना (ऋषि): हैबोवाल खुर्द में रहने वाले 2 बहनों के 27 वर्षीय इकलौते भाई ने मानसिक परेशानी के चलते शनिवार देर शाम घर में पंखे से चुन्नी के सहारे फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सोमवार को थाना पी.ए.यू. की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए बयान में मां कुलविंद्र कौर ने बताया कि उसके पिता रछपाल सिंह आस्ट्रेलिया में रहते हैं। उसकी 2 बेटियां व एक बेटा था। शनिवार शाम लगभग 8 बजे बेटे के नीचे न आने पर जब उन्होंने पहली मंजिल पर बने कमरे में जाकर देखा तो उसका बेटा पंखे से झूल रहा था। उसे तुरंत डी.एम.सी. अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां के अनुसार उसका बेटा काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था।