Edited By Vatika,Updated: 29 Jun, 2020 09:00 AM

देश में राज कर रही भारतीय जनता पार्टी की पंजाब शाखा को केन्द्रीय भाजपा ने अंदरखाते भविष्य की रणनीति के लिए राजनीतिक शीशा दिखा दिया है।
लुधियाना(मुल्लांपुरी): देश में राज कर रही भारतीय जनता पार्टी की पंजाब शाखा को केन्द्रीय भाजपा ने अंदरखाते भविष्य की रणनीति के लिए राजनीतिक शीशा दिखा दिया है। इसके चलते पंजाब में बैठे भाजपा पक्षीय नेता आए दिन बयानबाजी या तरह.तरह की खबरों के जरिए शिरोमणि अकाली दल को अभी से ही 2022 में क्या होना हैए संबंधी बातें करने लगे हैं।
भाजपा नेताओं के तेवर देख कर लगता है कि भाजपा पंजाब में अपने स्तर पर राजनीतिक बाजी खेलने के मूड में लग रही है ताकि हरियाणा की तरह भाजपा ऐसी खेल खेलें जिससे मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री की कुर्सी उनके हाथ लग सके। इसके चलते अंदरखाते भाजपा पंजाब बारे अकेले तौर पर या किसी नए हमख्याली सज्जन की तलाश में है। सूत्रों ने इस संबंधी बड़ा इशारा किया कि इस सारे मामले की भनक शिरोमणि अकाली दल के प्रधान को भी लग गई है। शायद इसी कारण शिरोमणि अकाली दल के नेता अब भाजपा के बारे तरह.तरह की बातें करते आम देखे जा रहे हैं।
अकाली नेताओं को इस बात की जानकारी हो गई है कि भाजपा ढींडसा साहिब के साथ मिलकर उन्हें छोड़ सकती है क्योंकि भाजपा वाले भी उन्हें बरगाड़ी कांडए नशाए रेतए डेरा सौदा माफी मामले में दोषी मानने लग पड़े हैं और वे जानते हैं कि अकाली दल के साथ रहने पर उपरोक्त मामले उन पर भी भारी पड़ेंगे इसलिए 2022 भाजपा.अकालियों से दूर होने के अब बहाने बनाने की सियासत में चल रही है जबकि अकाली भी भाजपा का विकल्प ढूंढने के लिए अंदरखाते प्लान बनाने लग पड़े हैं।