Edited By Kalash,Updated: 26 Oct, 2025 05:30 PM

पोटाश में जबरदस्त फिस्फोट होने से घर की छत के परखच्चे उड़ गए।
खन्ना (शाही, कमल): स्थानीय जगत कालोनी के एक घर में रखी गई पोटाश में जबरदस्त फिस्फोट होने से घर की छत के परखच्चे उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि एक किलोमीटर दूर तक लोग घरों के बाहर आ गए और पड़ोसियों की दीवारें हिल गईं। कालोनी की गली नंबर 2 में एक 14 साल के बच्चे ने दीवाली के लिए पटाखों के लिए खरीदी बची हुई पोटाश घर के ऊपर बने एक स्टोर में रखी हुई थी उसमें शनिवार की रात 8 बजे जबरदस्त फिस्फोट हो गया जिसके बाद छत का मलबा पीछे वाले पड़ोसी के घर के ऊपर गिर गया और साथ वाले पड़ोसी की दीवारें इतनी कांप गई कि घर की दीवारों पर लगी टाइलें उखड़ कर गिर गईं। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। थाना सिटी-1 के एस.एच.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि एक तो कसूरवार नाबालिग था दूसरा किसी ने कोई शिकायत नहीं की इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here