Edited By Kalash,Updated: 22 Feb, 2023 11:53 AM

राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई
खन्ना : राष्ट्रीय राजमार्ग पर किशनगढ़ गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई जिससे कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान असलापुर गांव निवासी चरनजीत सिंह चर्नी (50) और उनकी पत्नी ज्ञान कौर (47) के रूप में हुई। दोनों शादी समारोह से वापस गांव लौट रहे थे।
दुर्घटनास्थल के पास ढाबा चलाने वाले शख्स ने बताया कि कार दादा मोटर्स कंपनी के बाहर खड़े ट्रॉले के पिछले हिस्से से टकरा गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मुख्य सड़क से बेकाबू होकर सर्विस रोड किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई, वहीं ट्रॉला चालक ने बताया कि वह कंपनी में सर्विस के लिए आया था, जैसे ही वह ट्राला कंपनी के बाहर खड़ा कर गेट पास लेने गया, बाद में हादसा हो गया।
एम्बुलेंस वाले रुक जाते तो शायद बच जाती जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब कार ट्राले के पीछे टकराई तो दोनों पति-पत्नी घायल जरूर थे लेकिन उन्हें होश था। इस दौरान जब एक राहगीर ने ज्ञान कौर को पानी पिलाया। वहां से गुजर रही एम्बुलैंस को रुकने के लिए कहा गया लेकिन एम्बुलेंस कर्मी यह कहकर गुजर गए कि यह उनका क्षेत्र नहीं है। वहां खड़े लोगों को उम्मीद थी कि अस्पताल ले जाने पर दोनों बच सकते हैं।
ब्रेक के नीचे डंडा फंसने से हुआ हादसा
जी.टी. रोड पर जब चरणजीत सिंह कार में अपनी पत्नी समेत शादी समारोह से वापस घर जा रहा था तो इसी बीच कार में पड़ा छोटा सा डंडा खिसककर ब्रेक के नीचे फंस गया। जैसे ही चरणजीत सिंह ने किशनगढ़ के पास ब्रेक लगाने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लग सकी और कार बेकाबू होकर मेन सड़क से सर्विस रोड पर गिरते हुए ट्राले के पीछे टकरा गई। रफ्तार का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के दोनों एयर बैग खुल गए थे।
इसकी पुष्टि चौकी प्रभारी जगदीप सिंह ने भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्राला चालक को वाहन समेत अपनी हिरासत में ले लिया है। परिवार वालों के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि चरणजीत सिंह किसी केस में पैरोल पर लुधियाना जेल से बाहर आया था। कुछ दिनों बाद ही चरणजीत सिंह ने वापस जेल जाना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here