Edited By Vatika,Updated: 22 Oct, 2019 04:37 PM

डी.एस.पी. खन्ना राजन परमिंदर सिंह की हिदायतों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत एक कथित आरोपी को 900 ग्राम गांजे समेत काबू किया गया।
खन्ना: डी.एस.पी. खन्ना राजन परमिंदर सिंह की हिदायतों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत एक कथित आरोपी को 900 ग्राम गांजे समेत काबू किया गया।
कथित आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिटी थाना-1 के एस.एच.ओ. कुलजिंदर सिंह ने बताया कि थानेदार जगजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी जी.टी. रोड अनाज मंडी के गेट के पास मौजूद थी तो एक व्यक्ति पुलिस को देख हाथ में पकड़ा लिफाफा धरती पर फैंक पीछे की तरफ मुडऩे लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू किया। पूछताछ के दौरान कथित आरोपी की पहचान अरुण मंडल निवासी वीरा चांदपुर तहसील कुरसेला जिला कटिहार (बिहार) हाल निवासी भट्टियां के तौर पर हुई। तलाशी के दौरान कथित आरोपी से 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया।