चोरी के मामले में कांग्रेसी नेता सहित 6 लोगों पर केस दर्ज

Edited By Vaneet,Updated: 24 Dec, 2019 02:21 PM

case filed against 6 people including congress leader in case of theft

थाना सिटी की पुलिस ने चोरी के मामले में स्थानीय सीनियर कांग्रेसी नेता सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। ...

फगवाड़ा(जलोटा): थाना सिटी की पुलिस ने चोरी के मामले में स्थानीय सीनियर कांग्रेसी नेता सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। दिलचस्प व रोचक पहलू यह है कि उक्त चोरी के मामले को लेकर देर रात तक भांति प्रकार की चर्चाओं का दौर जहां जारी है, वहीं आरोपी बनाए गए कांग्रेसी नेता द्वारा फगवाड़ा पुलिस व एक सीनियर पुलिस अधिकारी पर भांति प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कांग्रेसी नेता बिट्टू पुत्र शिंदा राम, उसका भाई मीका व अन्य कुछ व्यक्ति जी.टी. रोड पर गांव जमालपुर के पास एक खोखा रखकर वहां से लोहे से बना सरिया लेकर गुजरते ट्रकों से रात के समय कथित तौर पर आपसी सैटिंग से सरिया खरीदते हैं, जिसे फिर आगे बिक्री कर दिया जाता है। इसी सूचना को आधार बना पुलिस थाना सिटी की पुलिस टीम ने गत रात पुलिस कार्रवाई कर आरोपी कांग्रेसी नेता बिट्टू, उसके भाई मीका, मुन्ना पुत्र नाथ सिंह जमालपुर, राकेश कुमार पुत्र फूलचंद वासी गांव खेड़ा, मङ्क्षहद्र लाल पुत्र सतनाम वासी गांव जमालपुर व एक ट्रक ड्राइवर जिसकी पहचान रजिन्द्र सिंह पुत्र बिशवर वासी ज्वाली को काबू कर सरिया से भरा ट्रक बरामद कर लिया। 

इसको आधार बना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस केस रजिस्टर किया लेकिन जब उक्त मामले की खबर कांग्रेसी नेता के साथी समर्थकों को लगी तो वे भारी संख्या में पुलिस थाना सिटी पहुंच गए और सभी ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को गलत करार दिया। इसी भांति आरोपी बनाए गए कांग्रेसी नेता निरंतर यही कहते सुना गया कि पुलिस ने उसे व उसके साथियों के खिलाफ झूठा पुलिस केस दर्ज किया है। वे पूरी तरह से निर्दोष हैं, जबकि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि जो पुलिस एक्शन हुए हैं वे पूरी तरह से मैरिट पर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले को लेकर पुलिस व आरोपी बनाए गए पक्ष व इनके साथी समर्थकों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं देहाती कांग्रेसी प्रधान फगवाड़ा दलजीत राजू दरवेश पिंड ने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार के राज में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!