Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2024 11:40 PM
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में हुई मुठभेड़ में बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज शाम आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं।
किश्तवाड़ : किश्तवाड़ में आज शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी अनुसार किश्तवाड़ मुठभेड़ में जो दो सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं, उनकी पहचान नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। मुठभेड़ एक तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिस दौरान हुई मुठभेड़ में 2 सेना के जवान शहीद हो गए हैं।
बता दें कि आज सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में शुक्रवार देर शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं।