Train Cancelled: 3 दिनों के लिए रद्द हुई पंजाब से चलने वाली ये Main Trains, देखें List

Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2024 11:14 AM

train cancelled from punjab

रेलवे द्वारा शुरूआत में 70 के करीब ट्रेनों को रद्द किया गया था व धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बढ़ाना शुरू किया गया।

जालंधर: रेलवे द्वारा शुरूआत में 70 के करीब ट्रेनों को रद्द किया गया था व धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बढ़ाना शुरू किया गया। इसी क्रम में यात्रियों को उम्मीद थी कि इस बार जारी होने वाली सूची में रेलवे द्वारा जालंधर से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रेनों जैसे शान-ए-पंजाब, ट्राइ सिटी एक्सप्रैस इत्यादि का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रेलवे द्वारा आज जारी की गई सूची में 12497-12498 (शान-ए-पंजाब) सहित जालंधर व कैंट से चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन अगले 3 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन के लिए इंताजर करना पड़ेगा। विभिन्न यात्रियों का कहना है कि उन्होंने रेलवे तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है।

वहीं, आज ट्रेनों के लेट होने के क्रम में सचखंड एक्सप्रैस 8 घंटे की देरी से सिटी स्टेशन पर पहुंची। वहीं, शताब्दी व आम्रपाली एक्सप्रैस 5 घंटे से अधिक समय तक लेट रही जोकि यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना। इसी तरह से नंदेड़ एक्सप्रैस 4 घंटे, पश्चिम 3.50 मिनट के करीब देरी से पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और घंटों तक इंतजार करने के बाद ट्रेनों में बैठना नसीब हो पा रहा है। वहीं, विभाग द्वारा अगले तीन दिनों के तक (रविवार तक) रद्द की गई ट्रेनों में 04689 (अंबाला कैंट-जालंधर सिटी), 14033-14034 (पुरानी दिल्ली-कटरा), 12459-12460 (नई दिल्ली-अमृतसर), 14507-14508 (फाजिल्का-दिल्ली), 22429-22430 (दिल्ली-पठानकोट), 12053 (हरिद्वार-अमृतसर) सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। इसी तरह जालंधर से संबंधित दर्जनों ट्रेनों को डायवर्ट रूटों के जरिए चलाया जाएगा।

लोहिया व मोगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनें आज शार्ट टर्मिनेट

ट्रेनों को रद्द करने, रूट डायर्वट करने के अलावा शार्ट टर्मिनेट भी करना पड़ रहा है, जिसके चलते यात्रियों की दिक्कतें बढ़ रही है। विभाग द्वारा कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रद्द करके वापस भेजा जा रहा है। इसी क्रम में विभाग ने लोहियां व मोगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को 16 मई के लिए शार्ट टर्मिनेट किया है। इनमें ट्रेन संख्या 22479-22480 (नई दिल्ली-लोहियां खास), 22485-22486 (मोगा-नई दिल्ली) शामिल हैं। इन ट्रेनों को जालंधर व लुधियाना से वापस लौटाने का फैसला लिया गया है। उक्त दोनों ट्रेनों को 17 मई को जालंधर सिटी और लुधियाना से चलाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!