कोवा एप से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई का फायदा उठाएं शहरवासी:DC

Edited By Jatinder Chopra,Updated: 04 Apr, 2020 09:07 AM

take advantage of supply of essential commodities from crow app dc

कर्फ्यू के दौरान लोगों को बड़े स्तर पर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने कोवा एप द्वारा जरूरी वस्तुओं की घर-घर सप्लाई की शुरूआत कर दी गई

जालन्धर(चोपड़ा): कर्फ्यू के दौरान लोगों को बड़े स्तर पर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने कोवा एप द्वारा जरूरी वस्तुओं की घर-घर सप्लाई की शुरूआत कर दी गई है। डी.सी. वरिन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस एप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड करके जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

डिस्ट्रिक्टफूड एंड सिविल सप्लाई कंट्रोलर नरिन्द्र सिंह को करियाना, जोनल लाइसैंसिंग अथॉरिटी लखवंत सिंह को दवाइयां, जिला मंडी अधिकारी दविंद्र सिंह को फल और सब्जियां तथा जनरल मैनेजर वेरका रूपिन्द्रपाल सिंह को दूध और डेयरी उत्पादों की सप्लाई से संबंधित अलग-अलग वैंडरों से प्रार्थना पत्र प्राप्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंजूरी के बाद वैंडरों को कोवा एप पर डिस्प्ले किया जाएगा जहां से लोग जरूरी वस्तुओं को घरों तक सप्लाई करने के लिए मांग कर सकते हैं।

जिले के 898 गांवों में दवाई के छिड़काव का तीसरा दौर सफलतापूर्वक सम्पन्न जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले के समूचे 898 गांवों को कीटाणु मुक्त करने के लिए शुरू की गई मुहिम के 3 दौर सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए गए हैं। जिला विकास और पंचायत अधिकारी इकबालजीत सिंह सहोता ने बताया कि सोडियम हाईपोलोराइट की दवाई के छिड़काव का गांवों में बाकी 7 दौर जल्द पूर्ण करने के लिए विभाग की टीमें तैयार हैं। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!