Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Jan, 2020 09:02 AM

पिछले 24 घंटों में हुई 13 मि.मी. बारिश
जालंधर(राहुल): सूरज ने बादलों के जमावड़े एवं हल्की तथा मध्यम दर्जे की बारिश की परवाह किए बिना बादलों की ओट में सुबह से बार-बार बाहर झांकते हुए अपनी गर्माहट बिखेरने का प्रयास किया। बूंदा-बांदी व हल्की मध्यम बारिश के चलते हालांकि सूरज की सक्रियता बुरी तरह से प्रभावित हुई तथापि न्यूनतम तापमान में आए भारी उछाल के चलते जालंधर वासियों को सर्दी के मौसम में अभी भी गर्मी-सर्दी का मिला-जुला अहसास हो रहा है।
कल दोपहर बाद से जारी बारिश ने आम दिनचर्या को जरूर प्रभावित किया है। जालंधर का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 3.4 से बढ़ कर 10.4 डिग्री सैल्सियस तक जा पहुंचा है, जबकि अधिकतम तापमान 20.4 से बढ़ कर 20.8 डिग्री सैल्सियस तक जा पहुंचा है। ठंडी हवाओं की रफ्तार दक्षिण-पूर्व की ओर से सुबह के समय 9 से 24 तथा रात के समय इसी दिशा की ओर से 11 से 17 कि.मी. प्रति घंटा के आसपास दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो 29 जनवरी को भी आसमान पर बादल छाए रहने व दिन में एक से 2 बार गरज व चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। कुछेक क्षेत्रों में धुंधलका छाने की भी संभावना है।