Edited By Vatika,Updated: 26 Oct, 2020 05:26 PM

सांसद संतोख सिंह चौधरी ने आज फोलड़ीवाल में बन रहे 50 एमएलडी एसटीपी का काम शुरू करवाया।
जालंधर(सोमनाथ): सांसद संतोख सिंह चौधरी ने आज फोलड़ीवाल में बन रहे 50 एमएलडी एसटीपी का काम शुरू करवाया।
इस मौके पर मेयर जगदीश राज राजा, विधायक बावा हैनरी, विधायक राजिंदर बेरी, विधायक परगट सिंह, नगर निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी के मैंबर गुरविन्द्रपाल सिंह बंटी नीलकंठ, बी.एंड आर. एडहॉक कमेटी के चेयरमैन जगदीश दकोहा, कौंसलर अरुणा अरोड़ा, कौंसलर सरबजीत कौर भी मौजूद थे। एसटीपी के निर्माण का काम शुरू होने से पहले मेयर हाऊस में एक मीटिंग भी हुई। हालांकि फोलड़ीवाल में बन रहे एस.टी.पी. का कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 25 जनवरी को नींव पत्थर रखा था तथा 24 अक्तूबर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया है।