चंडीगढ़ से शराब की खेप मंगवा कर शहर भर में बेचने वाला ठूठा गिरफ्तार

Edited By Sunita sarangal,Updated: 17 Jan, 2020 09:57 AM

liquor seller was arrested across the city

सी.आई.ए. स्टाफ ने हिमाचल प्रदेश में एक होटल से किया अरैस्ट

जालंधर(वरुण): सिटी के अलावा रूरल इलाके में चंडीगढ़ से शराब मंगवा कर सप्लाई करने वाले 10वीं पास अवैध शराब के सप्लायर एवं तस्कर ठूठा पुत्र बलवंत सिंह निवासी अमन नगर को आखिरकार जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। थाना 8 व थाना रामामंडी में केस दर्ज होने के बाद तस्कर छिपता फिर रहा था। सी.आई.ए. स्टाफ-1 को उसके हिमाचल प्रदेश स्थित बगलामुखी मंदिर के पास स्थित एक होटल में छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने उसे रेड करके धरा है। 

ए.डी.सी.पी. इंवैस्टीगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि 21-10-2019 को पुलिस ने ठूठा के सुच्ची पिंड में किराए पर लिए गोदाम में रेड करके 215 पेटी शराब बरामद की थी। सारी शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी। रेड दौरान वह नहीं मिला लेकिन पुलिस ने उसके 2 कारिंदों पवन भारद्वाज व राकेश कालिया उर्फ रोडा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस केस में मुख्य तस्कर को भी नामजद किया था। इसी तरह थाना 8 में भी उक्त तस्कर के खिलाफ चंडीगढ़ की शराब बेचने का केस दर्ज किया था, तभी से वह जगह-जगह छिपता फिर रहा था। ठूठा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार रेड कर रही थी, लेकिन सी.आई.ए. स्टाफ-1 की टीम को इनपुट मिले कि ठूठा हिमाचल प्रदेश में है।

सी.आई.ए. की टीम ने उसकी लोकेशन खंगालनी शुरू की तो पता लगा कि वह बगलामुखी मंदिर के नजदीक स्थित एक होटल में रुका हुआ है। सी.आई.ए. ने तुरंत वहां रेड करके उसे हिरासत में ले लिया। 10वीं तक पढ़ा सोनू 2012 से पूरे शहर में शराब की सप्लाई दे रहा है। शराब की सारी खेप चंडीगढ़ से ही आती थी जो वह अपने कारिंदों की मदद से शहर में सप्लाई करता था। 2012 में उसके खिलाफ थाना 3 में पहला केस दर्ज हुआ था जिसके बाद 2013 में 3, 2014 में 2 केस, 2015 में 3 केस, 2016 में 2 केस, 2017 में 4 केस दर्ज हुए। 2019 में भी उसके खिलाफ 2 केस दर्ज हुए थे। शहर के सबसे बड़े शराब तस्कर को पुलिस ने पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस तस्कर ने काफी कम समय में शराब का धंधा बढ़ा लिया था जिसके बल पर उसने करोड़ों रुपयों की प्रापर्टी तक बना ली। उसके शराब के नैटवर्क में एक पार्षद का भी नाम है।

ठूठा करता रहा है मैच पर बुक का काम
कांग्रेसी नेता की शह पर शहरभर में अवैध शराब की सप्लाई करने वाला ठूठा सिर्फ अवैध शराब का ही कारोबार नहीं करता बल्कि क्रिकेट मैचों पर बुकी का काम भी करता है। ठूठा की कुछ ऑडियो रिकार्डिंग भी हैं जिनमें वह मैचों पर सट्टा लगवा रहा है। सूत्रों की मानें तो वह दड़ा सट्टा का भी काम करता है। उनका तो यह भी कहना है कि उसने अमन नगर स्थित अपने ऑफिस के पीछे स्थित एक कोठी के जाली दस्तावेज तैयार करके उस पर कब्जा भी किया हुआ है जबकि एक गाड़ी की जाली आर.सी. बनाई हुई है, जिसमें शराब सप्लाई का काम करता है।

नाबालिग बच्चों से करवाता है तस्करी
ठूठा एक ऐसा तस्कर है जो खुद की शराब बिकवाने के लिए नाबालिग बच्चों का भविष्य खराब कर रहा है। उसके पास ज्यादातर नाबालिग बच्चे काम करते हैं जो उसकी शराब बेचते थे। उक्त तस्कर की शराब गलियों-मोहल्लों में बिक रही है। हालांकि ठूठा के साथ पुलिस की कुछ काली भेड़ें भी मिली हुई हैं। सूत्रों की मानें तो इस तस्कर के पास अवैध असला भी है।

2017 में पुलिस टीम पर चढ़ा दी थी कार
5 मई, 2017 को कार में अवैध शराब होने की सूचना पर अमन नगर के नजदीक शराब के ठेके के पास लगे नाके पर तैनात पुलिस टीम ने एक आई-20 कार को रुकने का इशारा किया था लेकिन कार चला रहे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर ही गाड़ी चढ़ा दी थी। इस हादसे में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। बाद में पता चला कि गाड़ी मिक्की निवासी ढन्न मोहल्ला चला रहा था जबकि उसके साथ वाली सीट पर ठूठा सवार था और साथ में रोड्डा व मनी निवासी अमन नगर भी थे। थाना 8 में पुलिस ने ठुठा समेत अन्य कार सवारों पर केस दर्ज किया था। उक्त कार में काफी मात्रा में शराब लदी हुई थी।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!