Edited By Vatika,Updated: 12 Dec, 2018 03:16 PM

नोसैंट हार्ट्स स्कूल के बच्चों ने आयकर विभाग द्वारा करवाई गई गतिविधि ‘एक रिश्ता-स्कूल से सरहद तक’ के अंतर्गत सरहद पर तैनात वीर जवानों को ‘नववर्ष व गणतंत्र दिवस’ की बधाई के संदेश भेजे। बच्चों ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए बहुत आकर्षक कार्ड्स बनाए...
जालंधर(विनीत): इनोसैंट हार्ट्स स्कूल के बच्चों ने आयकर विभाग द्वारा करवाई गई गतिविधि ‘एक रिश्ता-स्कूल से सरहद तक’ के अंतर्गत सरहद पर तैनात वीर जवानों को ‘नववर्ष व गणतंत्र दिवस’ की बधाई के संदेश भेजे। बच्चों ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए बहुत आकर्षक कार्ड्स बनाए तथा उनमें सुंदर संदेश भी लिखे।
विद्यार्थियों ने अपने संदेश में लिखा कि वे सैनिकों पर गर्व करते हैं जो हर तरह के हालात में खड़े रह कर उनकी रक्षा करते हैं। स्टूडैंट्स के बनाए कार्ड्स आयकर विभाग द्वारा गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर आदि सीमा पर तैनात सैनिकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए उन्हें भेजे जाएंगे एवं उन्हें इस बात का अहसास करवाया जाएगा कि देश के लिए दी जा रही कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होने दी जाएंगी।
आयकर विभाग द्वारा आयोजित इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों के मन में देश के प्रति प्रेम तथा सीमा पर तैनात सैनिकों का धन्यवाद करना रहा। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बच्चों को सीमा पर तैनात सैनिकों के कार्यों से अवगत करवाया तथा उन्हें बताया कि वे किस तरह देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हैं।