Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Feb, 2020 08:57 AM

मामला कैप्टन सरकार द्वारा महाशिवरात्रि पर बधाई न देने का
जालंधर(शौरी): महाशिवरात्रि पर आम लोगों को कैप्टन सरकार द्वारा बधाई न देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां विरोधी पार्टी के नेताओं ने कैप्टन सरकार को इस काम के लिए कोसा वहीं हिन्दू नेता भी इस बात का विरोध कर रहे हैं।
हिन्द क्रान्ति दल के प्रधान मनोज नन्हा व अन्य हिन्दू नेताओं ने कहा कि हिन्दुओं की अनदेखी करना पंजाब सरकार के लिए अच्छी बात नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री को अपनी भूल को सुधारकर हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
गौर हो कि कैप्टन सरकार को हिन्दुओं ने आंख मूंदकर वोट दी। नतीजतन दोआबा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिली और सभी उम्मीदवार भारी अंतर से जीते। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने आम लोगों को महाशिवरात्रि पर प्रिंट या इलैक्ट्रानिक मीडिया में बधाई न देना भेदभाव वाली बात है। इस मौके आशीष शर्मा, सौरव हंस, राज कुमार राजू, अमन कुमार, मनीष भी मौजूद थे।