Edited By swetha,Updated: 18 Jan, 2020 11:28 AM

शराब तस्करी समेत अन्य कई अवैध कारोबार करके करोड़पति बने शराब तस्कर ठूठा ने वीरवार की रात सी.आई.ए. स्टाफ-1 की हवालात में बिताई।
जालंधर(वरुण): शराब तस्करी समेत अन्य कई अवैध कारोबार करके करोड़पति बने शराब तस्कर ठूठा ने वीरवार की रात सी.आई.ए. स्टाफ-1 की हवालात में बिताई। उसे गरूर था कि जिस नेता की उस पर शह है, वह उसे गिरफ्तार नहीं होने देगा। सी.आई.ए. स्टाफ ने शुक्रवार को तस्कर का रिमांड खत्म होने पर उसे जेल भेज दिया है। ठूठा एक दिन के पुलिस रिमांड पर था, पुलिस ने उसके पास अवैध वैपन होने की पूछताछ की, लेकिन तस्कर ने ऐसा कुछ नहीं कबूला। पुलिस अब अपने लैवल पर अवैध वैपन रखे होने के इनपुट की जांच करने में जुटी हुई है।
इसके अलावा शराब कारोबार से जुड़े राजनीतिक लोगों के नाम भी सामने आए हैं जो उससे साथ मिल कर काम करते थे। हालांकि अभी उक्त नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं क्योंकि पुलिस उनकी भूमिका खंगाल रही है। शराब तस्कर ठूठा की गिरफ्तारी के बाद अब उसके नेटवर्क को ब्रेक करने के लिए ठूठा के पंटर, कारिंदों व अन्य लोगों को तलाशने का काम किया जा रहा है। सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज हरमिन्द्र सिंह ने कहा कि तस्कर को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
बता दें कि शहर व रूरल इलाके में शराब का अवैध धंधे का नैटवर्क चलाने वाले ठूठा को सी.आई.ए. स्टाफ-1 की टीम ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश स्थित माता बगलामुखी मंदिर के पास स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस से छुपने के लिए वहां रुका हुआ था। उसके खिलाफ 2012 से लेकर 2019 तक 17 केस दर्ज हुए थे जिनमें से 15 शराब तस्करी और 2 नशा बेचने के थे। पुलिस की कुछ काली भेड़ों के मिले होने के कारण उसे को गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।