Edited By Vatika,Updated: 06 Mar, 2023 09:16 AM

लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद आज उक्त कार्रवाई की गई है।
जालंधरः नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मदन फ्लोर मिल के पास अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉमर्शियल इमारत पर बुलडोजर चला दिया।
बताया जा रहा है कि बिना नक्शा पास करवाए व यहां चोरी छिपे इमारत बनाई जा रही थी, जिसका सूचना किसी ने निगम को दे दी। वहीं निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने शिकायत के आधार पर बिल्डिंग ब्रांच को तुरंत गिराने के आदेश जारी कर दिए।
बता दें कि नगर निगम द्वारा पहले ही मदन फ्लोर और सेंट सोल्जर स्कूल के पास मंडी रोड पर बनाई जा रही कॉमर्शियल इमारत को लेकर नोटिस जारी किया गया था। लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद आज उक्त कार्रवाई की गई है।