भारत-पाक में तनाव के बीच जालंधर से बड़ी खबर, इलाके में की जा रही अनाउंसमेंट

Edited By Urmila,Updated: 06 May, 2025 01:41 PM

jalandhar cantt announcement

यदि दुकानदारों ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन से अपने घरों व दुकानों में किरायेदार या नौकर रखे हैं तो वे इसकी सूचना छावनी बोर्ड व पुलिस प्रशासन को दें।

जालंधर (दुग्गल): पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर जालंधर छावनी बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील सोल और सीईओ ओमपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ जालंधर छावनी में फ्लैग मार्च निकाला। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सुनील सोल ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति छावनी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता दिखाई दे तो तुरंत छावनी परिषद या पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन से अपने घरों व दुकानों में किरायेदार या नौकर रखे हैं तो वे इसकी सूचना छावनी बोर्ड व पुलिस प्रशासन को दें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी उस समुदाय की होगी जिसने सूचना उपलब्ध नहीं कराई। सीईओ ओमपाल सिंह ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सभी को सतर्क रहना चाहिए और कैंट बोर्ड का सहयोग करें। बताया जा रहा है कि आज शाम से लेकर रात तक कुछ घंटों के लिए ब्लैकआउट भी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

146/7

18.5

none

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!