फर्जी कॉल कर लाखों ठगी मारने के आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Edited By Kalash,Updated: 14 Mar, 2023 11:13 AM

accused of doing fraud of lakhs by making fake calls police registered a case

विदेशी नंबर से फर्जी कॉल करके 1 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मारने के एक मामले में साइबर सेल के माध्यम से जांच उपरांत मामला दर्ज किया है

गढ़दीवाला : पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर विदेशी नंबर से फर्जी कॉल करके 1 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मारने के एक मामले में साइबर सेल के माध्यम से जांच उपरांत मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में गांव ककराली थाना गढ़दीवाला निवासी राम लाल पुत्र बेली राम ने जिला पुलिस उप-कप्तान को दी गई शिकायत में बताया कि उसका खाता पी.एन.बी. गोदपुर ब्लॉक भुंगा में है। मुझे 21 अक्तूबर 2022 को एक विदेशी नंबर से फोन आया कि मैं बग्गू बोल रहा हूं और मुझे अपने खाते में से 1 लाख 70 हजार रुपए भेजो। यह मेरी जिंदगी का सवाल है और मैं आपके व्हाट्सएप पर अपना खाता नंबर और सारी डिटेल भेज रहा हूं।

उसने पंजाब नैशनल बैंक अकाऊंट होल्डर हिरदिया देवी पैन नंबर जी. ए. जे. डी. 4557 बी अकाऊंट नंबर 9881000100060719 ब्रैच मोतीहिरी पर पैसे भेजने के लिए कहा। उसने शिकायत में बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बग्गू बताया और मेरे भांजे का नाम भी बग्गू है। मैं भावुक होकर सोचा कि शायद मेरे भांजे को पैसों की सख्त जरूरत है। जब मैं अपने भांजे को कैनाडा फोन करके पूछा कि पैसा मिल गया है तो उसने कहा कि मैं तो पैसों के लिए कोई फोन नहीं किया और न ही मुझे पैसों की जरूरत है। उस वक्त मुझे पता चला कि किसी ने फर्जी कॉल करके मुझसे 1 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए है।

जब मैं पी. एन. बी. गोंदपुर जाकर पता किया तो मेरे खाते में से उसके खाते पर पैसे जा चुके थे। इस संबंध में गढ़दीवाला पुलिस की तरफ से पूरी तफ्तीश करने के बाद पता चला कि किसी ने फोन पर फर्जी कॉल करके उससे 1 लाख 70 हजार की ठग्गी मारी गई है।

इस संबंध में डी. एस. पी. टांडा कुलवंत सिंह ने इस जांच रिपोर्ट पर अपनी सहमति जताते हुए एस. एस. पी. होशियारपुर को रिपोर्ट भेजने के बाद गढ़दीवाला पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज कर किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!