Edited By Kalash,Updated: 27 Mar, 2023 12:14 PM

गुप्त सूचना के आधार पर एक बाईक सवार को डेढ़ किलो अफीम व पांच हजार ड्रग मनी के साथ पकड़ कर केस दर्ज किया है
सैला खुर्द : महिलपुर पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब फगवाड़ा रोड़ माहिलपुर पर माता चिंतपूर्णी मंदिर के नजदीक पुलिस ने गश्त दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बाईक सवार को डेढ़ किलो अफीम व पांच हजार ड्रग मनी के साथ पकड़ कर केस दर्ज किया है।
जसवंत सिंह थाना प्रभारी माहिलपुर ने बताया कि बलजिंदर सिंह चोंकी इंचार्ज कोटफतुही ने पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर फगवाड़ा रोड़ पर माता चिंतपूर्णी मंदिर के नजदीक आ रहे बाईक नंबर पीबी 07 बीसी 1978 पर सवार युवक की तलाशी दौरान उससे डेढ़ किलो अफीम पांच हजार ड्रग मानी।
एक डिजिटल कांटा बरामद हुआ। काबू किए युवक की पहचान गुरपाल उर्फ रवि कुमार पुत्र गरीब दास निवासी थथला नजदीक बसी गुलाम हुसैन थाना सदर के तौर पर हुई। पुलिस काबू किए युवक के खिलाफ कानून की धारा 18-61-85 तहत केस दर्ज कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here