इंग्लैंड भेजने के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी

Edited By Mohit,Updated: 13 Oct, 2019 03:48 PM

35 lakh fraud in the name of sending to england

मनप्रीत सिंह निवासी सम्मेवाली ने बताया कि उसकी 2017 में सोशल मीडिया फेसबुक व वाट्सअप पर कुछ लोगों के साथ जान पहचान हो गई।

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): मनप्रीत सिंह निवासी सम्मेवाली ने बताया कि उसकी 2017 में सोशल मीडिया फेसबुक व वाट्सअप पर कुछ लोगों के साथ जान पहचान हो गई। वह विदेश जाने का चाहवान था। इस दौरान ही उन्होंने बातों ही बातों में उसे इंग्लैंड भेजने की बात कही। इसके लिए उन्होंने 35 लाख रुपये की मांग की। जिस पर उसने धीरे धीरे करते हुए अलग अलग फर्म के खातों में पैसे डालने शुरु कर दिए। वह कभी किसी काम के लिए उससे पैसे लेते तो कभी किसी काम के लिए। ऐसा कर वह उससे 35 लाख रुपये ले गए। लेकिन बाद में उन्होंने उसका न तो वीजा लगवाया और न ही पैसे वापस किए। जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दी। 

उधर थाना लक्खेवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मनप्रीत सिंह की शिकयात के आधार पर रितेश पांडे निवासी धीरज नगर, मानव संस्कार स्कूल फरीदाबाद (हरियाणा), अजय सिंह निवासी डी 349 गली नंबर 12 डी ब्लाक, लक्ष्मी नगर मकान नंबर 291 नजदीक राम घाट मस्जिद वीजराबाद, दिल्ली, विकास जैसवाल निवासी इंदरा नगर पसपर रोड मगराज गंज उतर प्रदेश, राज मनोज निवासी वजीराबाद-75 गुड़गाओं (हरियाणा), अग्रवाल ट्रेडर्ज पारवती लक्षमी नगर दातावड़ी स्टेशन पूने, गार्डन गिफ्ट एग्रो प्राइवेट लिम. वास कार्पोरेशन के मालिक बिलाल अहमद शेख, ऐश कुमार, मोहित कुमार, विशाल शर्मा, दीपक कुमार, राम कुमार व राकेश कुमार मालिक चिराग सपिन गोस इंट्रप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी की मामला दर्ज कर लिया है। जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!