आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी, कई जगहों पर लगाए पोस्टर

Edited By Kalash,Updated: 24 May, 2025 05:53 PM

excise department campaign against illegal liquor

कुछ शरारती तत्वों द्वारा पेंट और नेल-पॉलिश बनाने में इस्तेमाल होने वाले मिथाइल-अल्कोहल से बनी शराब बेची जाती है।

अमृतसर (इन्द्रजीत): मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सहायक कमिश्नर (आबकारी) अमृतसर रेंज महेश गुप्ता, आबकारी अधिकारी अमृतसर-1, ललित कुमार ने कहा कि गरीब के घर से निकलने वाली शराब की कोई उचित डिग्री नहीं होती है व कुछ शरारती तत्वों द्वारा पेंट और नेल-पॉलिश बनाने में इस्तेमाल होने वाले मिथाइल-अल्कोहल से बनी शराब बेची जाती है।

उक्त अधिकारियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के हवाले से बताया कि इसके सेवन से लीवर खराब होता है और मौत का खतरा बढ़ जाता है। चंद रुपए सस्ती लगने वाली यह शराब अनमोल जिंदगियों के लिए खतरा बनती है। इसका अधिकतर सेवन आम गरीब वर्ग के लोग करते हैं, जो इस जहरीली शराब के प्रभाव से वाकिफ नहीं होते और इसकी चपेट में आ जाते हैं। अधिकारियों ने खप्तकारों से अनुरोध किया है कि शराब केवल सरकार द्वारा पंजीकृत विक्रेताओं से ही खरीदी जानी चाहिए, क्योंकि उनकी डिग्री सरकार द्वारा नियंत्रित किए गए मापदंड के मुताबिक बेची जाती है।

इस दौरान आबकारी इंस्पैक्टर रविंदर बाजवा, एस.एच.ओ. मकबूलपुरा इंस्पैक्टर हरप्रकाश सिंह सहित आबकारी पुलिस अमृतसर-1 ने बताया कि आबकारी विभाग अमृतसर व पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर द्वारा समय-समय पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जाती है और समय-समय पर मिलावटखोरी और मिलावटी शराब की बिक्री में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ आबकारी अधिनियम-1914 के तहत कार्रवाई की जाती है।

वहीं अवैध शराब के धंधे पर कड़ा रूख अख्तियार किए डिप्टी कमिश्नर आबकारी अमृतसर/जालंधर रैंज सुरिन्द्र कुमार गर्ग ने शराब के गैर-कानूनी कारोबार में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि या तो वह अवैध शराब का कारोबार छोड़ दें या इलाका छोड़ दें। स्थानीय लोगों से कहा कि वे आबकारी विभाग अमृतसर और पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर के साथ सहयोग करें व अवैध शराब के कारोबार में शामिल बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए हैल्पलाइन-8968596393 पर संपर्क करें, ताकि ऐसे बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

278/3

20.0

Kolkata Knight Riders

95/5

12.0

Kolkata Knight Riders need 184 runs to win from 8.0 overs

RR 13.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!