Edited By Urmila,Updated: 14 Jul, 2025 05:38 PM

जंडियाला गुरु में जन्मे एक एन.आर.आई. ने अपने बंद घर का बिजली बिल 33,500 रुपए आने पर पंजाब के मुख्यमंत्री और विभाग के अन्य अधिकारियों को एक खुला पत्र लिखा है।
जंडियाला गुरु (शर्मा) : जंडियाला गुरु में जन्मे एक एन.आर.आई. ने अपने बंद घर का बिजली बिल 33,500 रुपए आने पर पंजाब के मुख्यमंत्री और विभाग के अन्य अधिकारियों को एक खुला पत्र लिखा है। इस बारे में कंवलजीत सिंह कंवल की पत्नी गुरमीत कौर कंवल ने बताया कि पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपना घर बंद कर दिया था और उनका परिवार कनाडा चला गया था।
उन्होंने बताया कि परिवार में एक 32 वर्षीय युवक की मृत्यु के कारण, पिछले हफ़्ते जब हम भारत लौटे, तो हमें विभाग से उनके बंद घर का बिल 33,500 रुपए चुकाने का आदेश मिला, जैसा कि उन्होंने फ़ोन पर आए संदेश में बताया गया था। दुख की बात यह है कि जब उन्होंने घर का दरवाज़ा खोला तो उनके घर की बिजली भी बंद थी।
उन्होंने कहा कि क्या इसी तरह प्रवासी भारतीयों के बंद घरों में किसी बाहरी व्यक्ति की मिलीभगत से ‘कुंडी कनैक्शन’ चलता रहेगा? उनके साथ पहले भी ऐसी हरकत हो चुकी है, जिसकी शिकायत आपके रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आप इस घटना की गहन जांच करवाकर न्याय दिलाएंगे और इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर करेंगे। जब इस बारे में संबंधित अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि गहन जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद शिकायतकर्त्ता को न्याय मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here