Edited By Kamini,Updated: 29 Apr, 2022 04:13 PM

पटियाला काली माता मंदिर में दोनों पार्टियों के बीच झड़प को लेकर बीजेपी नेता अश्विनी शर्मा का बयान सामने आया है। अश्विनी शर्मा ने................
पठानकोट : पटियाला काली माता मंदिर में दोनों पार्टियों के बीच झड़प को लेकर बीजेपी नेता अश्विनी शर्मा का बयान सामने आया है। अश्विनी शर्मा ने इस घटना को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और सरकार से इसकी गहराई से जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी धर्म हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के अपने-अपने धर्म के आस्था केंद्र हैं और धर्म का मुद्दा बहुत संवेदनशील मुद्दा है। इसमें सरकार को कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि यह सरकार का कर्तव्य है कि वह अपने राज्य को धर्म के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करे।
अश्विनी शर्मा ने कहा कि मंदिर के बाहर खालिस्तान के नारे लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह सब पंजाब और पंजाब समुदाय को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने 'आप' सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, हर दिन हत्याएं, किसानों की आत्महत्या, धरना-प्रदर्शन हो रहा है और पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सरकार बने अभी थोड़ा समय ही हुआ है और पंजाब का माहौल अशांत बन चुका है।
शर्मा ने आगे कहा कि वे 15 दिनों से एक-दूसरे को फेसबुक पर धमकी दे रहे थे और परिणामस्वरूप आज यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सत्ता में आने से पहले ही गई गारंटियों पर ध्यान दें न कि पब्लिसिटी पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पटियाला में हुई घटना की गहन जांच होनी चाहिए और यह सरकार का कर्तव्य है कि वह विपक्षी ताकतों को बेनकाब करे कि ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here