अवैध शराब बरामद, 5 गिरफ्तार

Edited By Isha,Updated: 19 Aug, 2018 09:27 AM

illegal liquor recovered 5 arrested

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने के साथ-साथ शराब की तस्करी कर रहे 5 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अन्य आरोपी पुलिस पर गोलीबारी करते हुए मौके से

धूरी (जैन): पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने के साथ-साथ शराब की तस्करी कर रहे 5 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अन्य आरोपी पुलिस पर गोलीबारी करते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए बताए जा रहे हैं।

पुलिस स्टेशन सदर धूरी का बतौर एस.एच.ओ. कार्यभार देख रहे थानेदार बलविंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख संगरूर संदीप गर्ग की हिदायतों के चलते आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी रणीके के इंचार्ज प्रितपाल सिंह द्वारा इलाके में गश्त की जा रही थी। जब सहायक थानेदार प्रितपाल सिंह एवं सहायक थानेदार प्रदीप कुमार पुलिस पार्टी सहित गांव रणीके से रंगियां की ओर जा रहे थे, तो इन्हें गांव मूलोवाल वाले चौराहे पर अलाल वाली दिशा से 3 गाडिय़ां आती दिखाई दीं। इन गाडिय़ों के आगे एक बुलेट मोटरसाइकिल भी आ रहा था। 

पुलिस द्वारा टार्च के माध्यम से इशारा करके इन गाडिय़ों तथा मोटरसाइकिल को बैरीगेट धकेल कर रोक लिया गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक लखबीर सिंह उर्फ  लक्खी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी भल्लां को काबू किया ही था, कि पहली कार जो कि टोयटा कोरोला थी में से 3 व्यक्ति गाड़ी से उतर कर खेतों की ओर भाग गए तथा इनमें से एक ने पुलिस पर मार देने की नीयत से फायर भी किए थे। पुलिस ने उक्त कार में से एक आरोपी गौरव शर्मा उर्फ गग्गी पुत्र भीम सैन निवासी लौंगोवाल को काबू कर लिया। उक्त कार की तलाशी में पुलिस ने 20 डिब्बे नाजायज शराब ठेका देसी के बरामद किए हैं। पकड़े गए गौरव शर्मा के अनुसार भागने वाले 3 आरोपियों में दविंदर सिंह उर्फ मनी पुत्र रणजीत सिंह निवासी लौंगोवाल, बंटी लौंगोवाल तथा सोनू शर्मा उर्फ डान पुत्र सुमित शर्मा निवासी नई आबादी खन्ना शामिल थे तथा पुलिस पर गोली भी सोनू शर्मा ने ही चलाई थी। 

दूसरी कार जो कि इनोवा बताई जा रही है, में से भी पुलिस ने 42 डिब्बे अवैध शराब ठेका देसी के बरामद करके आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र घोला सिंह तथा गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र जोरा सिंह निवासी गांव भ_लां को गिरफ्तार किया है।  वहीं तीसरी बोलैरो कार में से भी पुलिस ने 118 डिब्बे अवैध शराब ठेका देसी के बरामद करके आरोपी बलवंत सिंह उर्फ ढिमरू पुत्र भगत सिंह निवासी सलेमपुर को काबू किया है, जबकि उस कार में सवार उसके 2 अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए बताए जा रहे हैं। फरार होने वालों में आरोपी सोनी निवासी अलाल तथा रिंकू निवासी हेड़ीके शामिल थे। पुलिस द्वारा कुल 10 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके फरार हुए शेष 5 आरोपियों की तलाश की जा रही है।  
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!