Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 08:39 PM
![woman asi caught taking bribe in amritsar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_39_140504095arrest-ll.jpg)
अमृतसर में करप्शन के खिलाफ विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में रिश्वतखोरी के मामले महिला ए.एस.आई. व उसका साथी रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं।
अमृतसर : अमृतसर में करप्शन के खिलाफ विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में रिश्वतखोरी के मामले महिला ए.एस.आई. व उसका साथी रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों की पहचान गुरमीत कौर व हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें विजीलैंस ने 40000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।
जानकारी अनुसार ए.एस.आई. गुरमीत कौर ई.वी.एस. साऊथ में तैनात है और उसने एक केस में कार्रवाई न करने के बदले में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत की मांग की और इस संबंध में वह 10000 रुपए की पहली किश्त भी ले चुकी हैं। जिसके बाद विजीलैंस ने आज उसे बाकी की रकम लेते रंगे हाथ काबू किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलैंस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है ।