Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Nov, 2024 09:15 PM
तरनतारन जिले के भंगाला गांव में एक बड़ी घटना घटी है, जहां एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चरणजीत कौर के रूप में हुई है। सदर पट्टी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और कथित आरोपी को गिरफ्तार...
तरनतारन (मनदीप) : तरनतारन जिले के भंगाला गांव में एक बड़ी घटना घटी है, जहां एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चरणजीत कौर के रूप में हुई है। सदर पट्टी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक मलकीत सिंह ने अपने लाइसेंसी हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद को पुलिस के सामने पेश कर दिया। उन्होंने कहा कि मलकीत सिंह ने अपनी पहली पत्नी और उसके बच्चों के नाम पर साढ़े 12 एकड़ जमीन और अपनी दूसरी पत्नी चरणजीत कौर और उसके बच्चों के नाम पर केवल साढ़े 3 एकड़ जमीन खरीदी थी। पहली पत्नी के बच्चे इस बात को लेकर झगड़ते थे कि चरणजीत कौर को दी गई जमीन भी उन्हें दी जाए, जिसका मलकीत की बहन विरोध करती थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. कंवलजीत सिंह मंड ने कहा कि गांव भंगाला निवासी मलकीत सिंह ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली पत्नी सुरिंदर कौर कम मेलजोल रखती थीं, इसलिए उन्होंने सुरिंदर कौर को छोड़कर भागूपुर की रहने वाली चरणजीत कौर से शादी कर ली। लेकिन जांच में पता चला है कि उसकी घर में पूछताछ नहीं होती थी और कोई उसे रोटी-पानी नहीं पूछता था, जिससे वह दुःखी रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।