Edited By Vatika,Updated: 14 Oct, 2024 10:33 AM
पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार ठंडी पहाड़ी हवाओं के कारण पंजाब-हरियाणा में तापमान लगातार गिरने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इस साल भीषण गर्मी के बाद पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
विभाग के अनुसार दशहरे के बाद पंजाब-हरियाणा सहित दिल्ली-एन.सी.आर के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भारत से मॉनसून की वापसी जारी है। उत्तर पश्चिमी मॉनसून की वापसी का असर अभी भी पूर्वोत्तर भारत पर पड़ रहा है।
बता दें कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही उत्तराखंड में शीतलहर ने दस्तक दे दी है। सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है। वहीं 10 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बारिश हो सकती है।