पंजाब विधानसभा द्वारा पानी के स्तर में आ रही गिरावट को रोकने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास

Edited By Vatika,Updated: 05 Mar, 2021 02:58 PM

water crises unanimous resolution pass on punjab assembly

राज्य में भूजल के गिर रहे स्तर पर चिंता जाहिर करते हुये पंजाब विधान सभा के द्वारा आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया

चंडीगढ़: राज्य में भूजल के गिर रहे स्तर पर चिंता जाहिर करते हुये पंजाब विधान सभा के द्वारा आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया जिसके अंतर्गत पंजाब सरकार को राज्य में भूजल को संभालने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की गई। इस दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने पानी के स्तर में सुधार करने सम्बन्धी तरीकों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का ऐलान किया।

राज्य में भूजल के स्तर में आ रही गिरावट सम्बन्धी विचार-विमर्श में भाग लेते हुये विधायक कुलदीप सिंह वैद्य ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया जिसके उपरांत यह फैसला लिया गया। विधानसभा के स्पीकर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कमेटी के गठन का ऐलान किया जो 3 महीनों में रिपोर्ट पेश करेगी। स्पीकर ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर था और क्योंकि सदन के सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया है, इसलिए इस मामले में दखल देना सदन का नैतिक फर्ज बनता है। राणा के.पी. सिंह ने पंजाब सरकार को कमेटी की सहायता के लिए जल स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव को नियुक्त करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले में दखल देने के अलावा यह कमेटी भूजल के स्तर को रिचार्ज करने के तरीकों और साधनों सम्बन्धी प्रस्ताव भी पेश करेगी जिससे आने वाली पीढिय़ों के लिए इस मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन को बचाया जा सके। स्पीकर के ऐलान का सर्वसम्मति से स्वागत करते हुये पूरे सदन ने मेज थपथपा के उनका धन्यवाद किया। कैबिनेट मंत्रियों मनप्रीत सिंह बादल और तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने विचार-विमर्श में हिस्सा लेते हुये कहा कि पानी मानव का अस्तित्व बरकरार रखने के लिए सबसे मूल्यवान संसाधन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी की बचत करने के लिए वचनबद्ध है। दोनों मंत्रियों ने कहा कि सरकार पहले ही इस मुद्दे के प्रति सहृदय है और इस नेक कार्य को सम्पूर्ण करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!