Jalandhar : तनावपूर्ण माहौल के बीच राशन Stock करने वालों को जारी हो गई Warning

Edited By Kamini,Updated: 08 May, 2025 05:37 PM

warning has been issued to those who stock ration

भारत व पाकिस्तान में युद्ध के माहौल के बीच जालंधर डीसी ने लोगों को चेतावनी जारी की है।

जालंधर : भारत व पाकिस्तान में युद्ध के माहौल के बीच जालंधर डीसी ने लोगों को चेतावनी जारी की है। जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नागरिकों से संयम और सोच-समझकर खरीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को घबराकर आवेग में आकर खरीदारी नहीं करनी चाहिए। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लोगों के साथ खड़ा है।

डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि लोगों को किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों के दौरान पंजाब सरकार जनता को प्रत्येक प्रकार की सहायता और समर्थन प्रदान करती है। जालंधर प्रशासन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि आवश्यक वस्तुओं सहित किसी भी चीज की जमाखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई व्यक्ति जमाखोरी या कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डी.एफ.एस.सी. को जमाखोरी पर कड़ी निगरानी रखने तथा गलत इरादे से थोक खरीद करने वालों की सूची तैयार कर प्रशासन के साथ सांझा करने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने नागरिकों से भविष्य में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल का पूरी गंभीरता से पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भविष्य में मॉक ड्रिल कम समय के लिए की जाएगी और ब्लैकआउट अभ्यास के दौरान लाइटें बंद रहेंगी तथा ट्रैफिक लाइटें भी बंद रहेंगी। इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखने की अपील भी की। यदि किसी कारणवश इन्हें चलाना पड़े तो इन्हें इस प्रकार चलाया जाए कि रोशनी खिड़कियों और दरवाजों से बाहर न आ सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान वाहनों में गैर जरूरी यात्रा से बचा जाए और यदि कोई वाहन सड़क पर चल रहा है तो उसे सड़क के किनारे लाइट बंद करके रोकना चाहिए।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यदि मॉक ड्रिल की घोषणा के बिना भी सायरन की आवाज सुनाई दे तो मॉक ड्रिल के दौरान किए गए अभ्यास को तुरंत अमल में लाया जाना चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने जिलावासियों को अफवाहों से बचने की सलाह दी तथा कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जनहित में जारी की जाने वाली एडवाइजरी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई शरारती तत्व अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर डी.एफ.एस.सी. नरिंदर सिंह ने डी.मार्ट सहित विभिन्न दुकानों का दौरा किया। उन्होंने प्रबंधकों से कहा कि वे व्यक्तियों को थोक में सामान न बेचें तथा ग्राहकों को भी अनावश्यक रूप से थोक में खरीदारी न करने के लिए प्रोत्साहित करें। डी.एफ.एस.सी. ने बताया कि स्टोर में नियमित रूप से अनाउंसमेंट भी की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सामान की खरीद केवल आवश्यकता के अनुसार ही की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!