लुधियाना(राज): सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें कुछ महिलाएं एक महिला की धुनाई कर रही हैं व आसपास के लोग मोबाइल पर वीडियो बना रहे हैं।

वीडियो बना रहा एक युवक पीछे बोल रहा है कि उक्त महिला मजदूरों और अन्य लोगों को रास्ते में रोककर उनसे लूटपाट करती है। विरोध करने वालों को वह रेप और छेड़छाड़़ की झूठी शिकायत देने के नाम पर धमकाती और उनसे कैश व मोबाइल छीन लेती है।

पता चला है कि यह वीडियो बरोटा रोड की है जिसमें एक युवक से महिला ने लूट की थी। वह अपने परिवार की महिलाओं को ले आया और महिला को पकड़ कर उसकी धुनाई की। हालांकि, दोनों ही पक्षों की तरफ से किसी ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत नहीं दी है।
सिद्धू मूसेवाला और बब्बू मान के बाद अब किसानों के साथ डटे हरभजन मान, दिल्ली जाने का किया...
NEXT STORY