फगवाड़ा पुलिस ने रेड कर ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, 6 लोगों को किया गिरफ्तार (PICS)

Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Dec, 2021 03:25 PM

village bhullarai turned into a police cantonment

फगवाड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में बड़े स्तर पर शामिल कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक..........

फगवाड़ा/कपूरथला(जलोटा/सोनू): फगवाड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में बड़े स्तर पर शामिल कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक कोठी में रेड कर भारी मात्रा में ड्रग पकड़ी है। इसके साथ ही फगवाड़ा पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद भी और सुराग हासिल करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ड्रग की कीमत करोड़ो में है।

यह भी पढ़ें : नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी पर पत्थरबाजी, टूटा खिड़की का शीशा

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही जिला कपूरथला के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख के नेतृत्व में की गई है। बताया जा रहा है कि किसी खास खुफिया जानकारी के मिलने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक फगवाड़ा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए यहां के गांव भुल्ला राय को चारों तरफ से घेर लिया और वहां सर्च आपरेशन को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को एक कोठी में से भारी मात्रा में ड्रग और नशीले पदार्थ आदि बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : टोने और टोटके के चक्कर में पड़े जिमखाना क्लब चुनावों के कई उम्मीदवार

PunjabKesari

इस संबंधी आधिकारिक तौर पर पुलिस की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए लोगों में फगवाड़ा सहित आस-पास के जिलों के कुछ लोग शामिल हैं। सभी आरोपी नशे के काले कारोबार में बतौर सप्लाई चेन का काम कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक फगवाड़ा पुलिस द्वारा गांव भुल्ला राय की घेराबन्दी की हुई थी और सर्च ऑपरेशन जारी है। 

पंजाब केसरी के सूत्रों ने खुलासा किया है कि पुलिस ने अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति पंजाब के दोआबा इलाके में नशे के काले कारोबार में पूरी तरह से शामिल है। इतना ही नहीं आरोपी कुछ गैंगस के साथ मिल कर बतौर स्लीपर सैल फगवाड़ा में काम कर रहे थे सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अभी तक करीब दो करोड़ रुपए की नशीली ड्रग्स जिनमें हेरोइन और अफीम शामिल है बरामद हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में मानव अंग बेचने के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी, अस्पताल के नाम पर है वेबसाइट

PunjabKesari

सूत्रों ने खुलासा किया कि फगवाड़ा पुलिस द्वारा पकड़े गए इस स्लीपर सैल गैंग की ओर से फगवाड़ा सहित जिला जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर आदि इलाकों में ड्रग्स को बड़े स्तर पर सप्लाई किया जा रहा था। इस दौरान यह भी पता चला है कि फगवाड़ा पुलिस द्वारा 2 ऐसे शातिर गैंगस्टरों की तलाश जारी है जो जिला होशियारपुर से संबंधित बताए जा रहे हैं। ये गैंगस्टर बड़े स्तर पर अवैध असले, गोली सिक्के और ड्रग्स के काले कारोबार में शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा गांव के आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस की कुछ टीमें जिला होशियारपुर सहित आस-पास के इलाकों में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!