Edited By Sunita sarangal,Updated: 14 Dec, 2021 03:25 PM

फगवाड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में बड़े स्तर पर शामिल कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक..........
फगवाड़ा/कपूरथला(जलोटा/सोनू): फगवाड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में बड़े स्तर पर शामिल कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक कोठी में रेड कर भारी मात्रा में ड्रग पकड़ी है। इसके साथ ही फगवाड़ा पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद भी और सुराग हासिल करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ड्रग की कीमत करोड़ो में है।
यह भी पढ़ें : नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी पर पत्थरबाजी, टूटा खिड़की का शीशा
जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही जिला कपूरथला के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख के नेतृत्व में की गई है। बताया जा रहा है कि किसी खास खुफिया जानकारी के मिलने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक फगवाड़ा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए यहां के गांव भुल्ला राय को चारों तरफ से घेर लिया और वहां सर्च आपरेशन को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को एक कोठी में से भारी मात्रा में ड्रग और नशीले पदार्थ आदि बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : टोने और टोटके के चक्कर में पड़े जिमखाना क्लब चुनावों के कई उम्मीदवार

इस संबंधी आधिकारिक तौर पर पुलिस की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए लोगों में फगवाड़ा सहित आस-पास के जिलों के कुछ लोग शामिल हैं। सभी आरोपी नशे के काले कारोबार में बतौर सप्लाई चेन का काम कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक फगवाड़ा पुलिस द्वारा गांव भुल्ला राय की घेराबन्दी की हुई थी और सर्च ऑपरेशन जारी है।
पंजाब केसरी के सूत्रों ने खुलासा किया है कि पुलिस ने अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति पंजाब के दोआबा इलाके में नशे के काले कारोबार में पूरी तरह से शामिल है। इतना ही नहीं आरोपी कुछ गैंगस के साथ मिल कर बतौर स्लीपर सैल फगवाड़ा में काम कर रहे थे सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अभी तक करीब दो करोड़ रुपए की नशीली ड्रग्स जिनमें हेरोइन और अफीम शामिल है बरामद हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में मानव अंग बेचने के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी, अस्पताल के नाम पर है वेबसाइट

सूत्रों ने खुलासा किया कि फगवाड़ा पुलिस द्वारा पकड़े गए इस स्लीपर सैल गैंग की ओर से फगवाड़ा सहित जिला जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर आदि इलाकों में ड्रग्स को बड़े स्तर पर सप्लाई किया जा रहा था। इस दौरान यह भी पता चला है कि फगवाड़ा पुलिस द्वारा 2 ऐसे शातिर गैंगस्टरों की तलाश जारी है जो जिला होशियारपुर से संबंधित बताए जा रहे हैं। ये गैंगस्टर बड़े स्तर पर अवैध असले, गोली सिक्के और ड्रग्स के काले कारोबार में शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा गांव के आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस की कुछ टीमें जिला होशियारपुर सहित आस-पास के इलाकों में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here