"OLX पर बहुत सस्‍ती गाड़ी मिल रही है ...", पढ़ें इस Traffic Police की अपील

Edited By Vatika,Updated: 28 Jan, 2025 03:30 PM

very cheap car is available in olx

हर दिन वे नया ढंग निकालकर भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते है।

गुरदासपुर: सोशल मीडिया के दौर में जहां लोग अपना हुनर ​​दिखाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं, वहीं कुछ गलत लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते नजर आ रहे हैं। हर दिन वे नया ढंग निकालकर भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते है।

ताजा मामला बटाला से सामने आया है जहां एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ठगों की ठगी का शिकार हो गया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड नंबर की एक कार देखी, जिसकी कीमत 45 हजार रुपए थी। उन्होंने कहा कि चूंकि तस्वीरों में वाहन की स्थिति अच्छी थी, इसलिए उनसे संपर्क किया गया और फिर तस्वीरें भेजने वाले व्यक्ति ने 2,500 रुपए की Advance राशि की मांग की और 2,500 रुपए का भुगतान  Gpay के माध्यम से किया गया।

2500 रुपए के बाद उसने 21000 रुपए की मांग करते हुए कहा कि गाड़ी के कागजात आपके नाम पर बनते है। इसके बाद मुझे उसकी बातचीत के तरीके पर संदेह हुआ, इसलिए मैंने पैसे नहीं डाले। वह ठग मुझे फोन करता रहा, यहां तक ​​कि अपना नंबर भी बदलता रहा। उन्होंने बताया कि ठग ने अपने व्हाट्सएप पर सीमा पर तैनात सेना के एक जवान की फोटो पोस्ट कर दी थी, ताकि फोन करने वाले को लगे कि वह सेना में कार्यरत है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "मैं लोगों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि ऐसे ठगों से बचें ताकि आप भी मेरी तरह इनका शिकार न बनें।"


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!