Edited By Tania pathak,Updated: 23 Jan, 2021 12:07 PM

संदिग्ध हालातों में 22 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। भेड़-बकरियों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
जलालाबाद (सुमित सेतिया,टीनूं,बंटी): सब डिवीजन जलालाबाद के गांव सैदोका में एक चरवाहे के बाड़े में संदिग्ध हालातों में 22 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। भेड़-बकरियों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं थाना अमीर खास पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है। वहीं पीड़ित ने भेड़-बकरियों की मौत संबंधी सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
जानकारी देते हुए चक्क सैदोका निवासी सेवक सिंह पुत्र सुच्चा सिंह ने बताया कि वह चरवाहा है और उसने अपने घर भेड़-बकरियां रखी हुई हैं जिनके दूध से की आमदन से वह अपने घर का गुजारा चलाता है परन्तु 20 जनवरी की रात जब उसका परिवार सो रहा था तो रात समय पर किसी ने रंजिश के चलते पीछे से बाड़े में दाखिल हो कर भेड़-बकरियों को जहरली वस्तु खिला दी। जब प्रात:काल उठ कर उसने देखा तो बाड़े में 22 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। उसने बताया कि एक भेड़-बकरी की कीमत 15 हजार रुपए है और उसका करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।