Edited By Kalash,Updated: 02 Nov, 2025 04:08 PM

विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के आदेश पर फिरौती मांगने वाले तथा फायरिंग कर लोगों को भयभीत करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जिला पुलिस गुरदासपुर को एक ओर बड़ी सफलता मिली है।
गुरदासपुर (विनोद): विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के आदेश पर फिरौती मांगने वाले तथा फायरिंग कर लोगों को भयभीत करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जिला पुलिस गुरदासपुर को एक ओर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कार में सवार दो युवकों को 3 पिस्तौल 32 बोर, 4 खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह दोनो आरोपी भी विदेश में बैठ प्रमुख गैंगस्टर गुरदेव जस्सल तथा गुरलाल उर्फ गुल्लु के लिए काम करते थे।
इस संबंध में एसएसपी आदित्य ने बताया कि कलानौर थाने में तैनात एएसआई हरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ अड्डा बख्शीवाल से थोड़ा आगे नाकाबंदी की हुई थी और आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान गुरदासपुर की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट वाली कार आती दिखाई दी, जिसे टॉर्च की रोशनी में रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी को पीछे मोड़ने लगा। जिस पर साथी पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार चालक को काबू कर लिया, जिसमें दो युवक थे।
पुलिस पार्टी द्वारा पूछताश करने पर कार चालक ने अपना नाम टेक चंद उर्फ टिकू पुत्र कुलदीप चंद निवासी गांव बीसला, थाना बहराम, जिला शहीद भगत सिंह नगर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी दाहिनी जेब से एक पिस्तौल तथा खाली मैगजीन मिली तथा उसके बगल में बैठे युवक ने अपना नाम लवदीप सिंह लव पुत्र काबल सिंह, निवासी बैंस, थाना सदर, शहीद भगत सिंह नगर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसकी दाहिनी व बाईं जेब से बिना ब्रांड की दो 32 बोर की पिस्तौलें तथा मैगजीन मिली तथा उसके पजामे की जेबों की तलाशी लेने पर दोनों जेबों से एक-एक खाली मैगजीन मिली। जिस पर उपरोक्त दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
एस.एस.पी.आदित्य ने बताया कि यह दोनो आरोपी विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के आदेश तथा दिशा निर्देश पर काम करते थे तथा लोगों से फिरौती मांगने का काम करते थे। उन्होने कहा कि इन आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर गहनता से पूछताश की जाएगी तथा आशा है कि महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here