Punjab: जिले में सर्वसम्मति से चुना गया ट्रक यूनियन का प्रधान, इसे मिली जिम्मेदारी

Edited By Kamini,Updated: 27 Feb, 2025 02:20 PM

truck union chief elected unanimously in sangrur

आज आयोजित बैठक के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह फग्गूवाला व पूर्व अध्यक्ष विपन कुमार शर्मा के नेतृत्व में कैशियर द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

भवानीगढ़ (कांसल) : स्थानीय शहर की ट्रक यूनियन की आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत हुई बैठक में जतिन्दर सिंह विक्की बाजवा को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। आज आयोजित बैठक के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह फग्गूवाला व पूर्व अध्यक्ष विपन कुमार शर्मा के नेतृत्व में कैशियर द्वारा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। 

इसके बाद ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरतेज सिंह झनेड़ी ने अगले कार्यकाल के लिए यूनियन की 5 सदस्यीय नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों की घोषणा की, जिसमें जतिंदर सिंह विक्की बाजवा, तरमेम सिंह नंदगढ़, गुरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह पन्नवा और हरविंदर सिंह को कमेटी सदस्य चुना गया तथा इस कमेटी का नेतृत्व अध्यक्ष चुने गए जतिंदर सिंह विक्की बाजवा को सौंपा गया। इस अवसर पर विपिन कुमार शर्मा व गुरतेज सिंह झेनेड़ी के अलावा मार्केट कमेटी के नव निर्वाचित चेयरमैन जगसीर सिंह झेनेड़ी, सरपंच बलियाल जगमीत सिंह भोला, मनजीत सिंह तूर, अमरीक सिंह विक्की, हरदेव सिंह लाल, इकाई अध्यक्ष बीकेयू एकता उग्राहा सहित बड़ी संख्या में ट्रक ऑपरेटर उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!