Edited By Kalash,Updated: 01 Apr, 2025 06:53 PM

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के लिए दूसरे राज्यों और अन्य बोर्ड के स्कूलों से आए कई विद्यार्थियों ने एक उलझन सी पैदा करके रख दी है।
लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के लिए दूसरे राज्यों और अन्य बोर्ड के स्कूलों से आए कई विद्यार्थियों ने एक उलझन सी पैदा करके रख दी है। दरअसल इन विद्यार्थियों को पीएसईबी से संबंधित स्कूलों ने 9वीं और 11वी में दाखिला तो दे दिया लेकिन अभी तक उनके दस्तावेज बोर्ड के पास जमा नहीं हुए हैं जिस कारण ऐसे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नम्बर रुके हुए हैं। बोर्ड अब बार बार स्कूलों को पत्र लिख रहा है लेकिन दस्तावेज नहीं मिल पा रहे हैं।
उक्त संबंध में एक पत्र जारी करते हुए बोर्ड ने संबद्ध सभी सरकारी, एडेड, एफिलिएटेड और एसोसिएटेड स्कूलों को कहा है कि पिछले सत्र के लिए अन्य राज्यों/बोर्डों से 9वीं और 11वीं कक्षा में आए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने हेतु कई स्कूलों ने अभी तक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं या अधूरे दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। इसके कारण संबंधित विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर पर त्रुटि (एरर) लगाई गई है।
स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी स्कूल लॉगिन आईडी से रजिस्ट्रेशन पोर्टल में जाकर 'Other Board Registration No.' लिंक के तहत इन त्रुटियों की जांच करें और इन्हें ठीक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, मोहाली की रजिस्ट्रेशन शाखा में तय समय सीमा के अनुसार जमा कराएं। बोर्ड द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि सत्र 2024-25 के लिए किसी विद्यार्थी की रजिस्ट्रेशन त्रुटि (एरर) बनी रहती है, तो उसका परिणाम बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा और न ही वह अगली कक्षा में प्रमोट हो सकेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रमुख की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here