Edited By Urmila,Updated: 26 Jun, 2023 04:30 PM

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा गठित किए गए मिनिस्टर्ज फ्लाइंग स्क्वायड ने सरकारी खजाने और यात्रियों को चूना लगाने वाले तीन कंडक्टरों को गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़: पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा गठित किए गए मिनिस्टर्ज फ्लाइंग स्क्वायड ने सरकारी खजाने और यात्रियों को चूना लगाने वाले तीन कंडक्टरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक कंडक्टर ने यात्रियों से करीब 1200 रुपए ठगे, जबकि दूसरे कंडक्टर पर दो दिन में गबन के दो मामलों में रिपोर्ट किया गया है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा खन्ना में चेकिंग के दौरान तरनतारन डिपो की बस नंबर पी. बी-02-ई. जी. 4728 की जांच की गई और कंडक्टर जसकरन सिंह को यात्रियों से 1170 रुपये लेकर टिकट न देने का दोषी पाया गया।
यह बस दिल्ली से तरनतारन जा रही थी। इसी तरह हेडों में लुधियाना डिपो की बस नंबर पीबी-10-एचटी 2834 की चेकिंग के दौरान कंडक्टर संजय कुमार के पास से 615 रुपए बरामद हुए, जो उसने यात्रियों से लिए थे लेकिन बदले में उन्हें टिकट नहीं दी। बीते दिन कंडक्टर संजय कुमार ने तीन बसों का पार्किंग शुल्क न लेकर विभाग को 283 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी, जिसके कारण उन्हें बदल कर बस पर तैनात कर दिया गया था।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में जांच की लड़ी के तहत, मंत्री के मिनिस्टर फ्लाइंग स्क्वायड ने हिमाचल प्रदेश के बनीखेत शहर में जांच की, जहां से अमृतसर -1 की बस संख्या पीबी-02-ईजी 0964 के कंडक्टर मंजीत सिंह को सवारियों से 490 रुपए लेकर टिकट न देने पर रिपोर्ट किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसके अलावा अनाधिकृत रूटों पर चलने वालों 2 बसों को भी रिपोर्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि फगवाड़ा बाईपास पर चेकिंग के दौरान जालंधर-1 डिपो की बस नंबर पीबी-08-ईएक्स 0976 और शहीद भगत सिंह नगर डिपो की बस नंबर पीबी-07-बीक्यू 5442 अनाधिकृत रूट पर चलती पाई गईं। दोनों बसें अनाधिकृत मार्ग पर चलने के कारण क्रमश: केवल 9 और 6 यात्रियों को ले जा रही थीं। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने उच्च अधाकिरयों को रिपोर्ट किए गए ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ उचित विभागीय करने के आदेश दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here